क्षेत्र में श्याम पद यात्रियों से भक्तों की टोली जय श्री श्याम, हारे के सहारे की जय, शीश के दानी की जय जैसे उद्घोष से श्याम वातावरण गुंजयान हुआ

अटेली के राधा कृष्ण मंदिर में श्याम पैदल भक्तों के लिए एक चिकित्सक नि:शुल्क सेवा दे रहे है


श्याम सेवा मंडल अटेली की ओर से श्याम पद यात्रियों के लिए क्षेत्र में जगह-जगह श्याम शिविर लगाये हुए हैं। कोरोना के चलते हालांकि अब की बार श्याम भक्तों की संख्या पहले की सालों से कम है लेकिन ज्यों-ज्यों मेले की तारीख नजदीक आ रही हैं त्यों-त्यों श्याम भक्तों की टोली जय श्री श्याम, हारे के सहारे की जय, शीश के  दानी की जय जैसे उद्घोष गुंजने लगे हैं। खाटू स्थित श्याम बाबा का मेला 24 से 26 मार्च तक भरेगा। फाल्गुन की एकादसी पर लगने वाले मेले में लाखों की संख्या में श्याम भक्त ध्वज लेकर बाबा का दर्शन कर अपनी मिन्नौती मांगते हैं। अटेली के राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में पिछले एक सप्ताह से नि:शुल्क सेवा शिविर लगा  हुआ हैं। श्याम पदयात्रियों के लिए मायावती हॉस्पिटल की तरफ से डॉ. राजकुमार अपनी टीम के साथ पैदल आने-जाने वाले श्याम भक्तों की नि:शुल्क चिकित्सा सेवा दे रहे हैं। शिविर में नि:शुल्क व्यवस्था खाटू धाम को पैदल जाने वाले श्याम भक्तों के लिए भोजन, रुकने ठहरने की, स्नान, सहित उपचार क विशेष व्यवस्था की हुई हैं। शिविर के संयोजक मण्डल के प्रधान चेयरमैन कमलेश सैनी ने बताया कि 22 मार्च तक चलेगा। जिसमें श्याम भक्तों को हर प्रकार की सुविधा के साथ रात्रि को प्रतिदिन जागरण किया जा रहा हैं। शिविर में कोरोना महामारी को देखते हुए बचाव के सभी मापदंड का ध्यान रखा जा रहा हैं। शिविर में श्याम स्वयं सेवक बाबूदास, कैलाश गर्ग, महेश जांगिड़, राकेश पेंटर, सुनील वर्मा, अनिल सिंघल, दिनेश जिंदल, दयानंद जांगिड़ आदि अपनी सेवा दंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *