रणघोष अपडेट. कुंड
खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह खनगवाल ने मंगलवार राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुंड का निरीक्षण किया व कोरोना से प्रभावित बच्चों की शिक्षा पर शिक्षकों से से बातचीत की। इस मौके पर खोल सीनियर सैकेंडरी स्कूल के प्राचार्य कमल सिंह भी मौजूद थे। राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुंड की प्रभारी अंजू बाला, सरिता यादव व सुषमा ने बीईओ का स्वागत करते हुए स्कूल के शैक्षणिक कार्य, मिड–डे–मील व अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। प्रभारी अंजू बाला ने जहां बच्चों की ऑनलाइन शिक्षा के बारे में चर्चा की, वहीं शिक्षिका सरिता यादव व सुषमा यादव ने मिड–डे–मील के वितरित करने पर चर्चा की। उल्लेखनीय है कि जीपीएस कुंड के प्रभारी दीपचंद यादव का हृदयघात से असमायिक निधन हो गया था। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम बीईओ ने स्कूल स्टॉफ के साथ दीपचंद यादव को श्रद्धांजलि दी व उनको कर्मठ शिक्षक बताया।