स्वास्थ्य विभाग रेवाड़ी व शहर की सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था सारथी कला संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में गांव खरसानकी के राधा कृष्ण मंदिर के प्रांगण में मेगा वेक्सीन कैम्प का आयोजन किया गया। सिविल सर्जन डॉक्टर कृष्ण कुमार, डी आई ओ डॉक्टर अशोक कुमार, एस एम ओ मीरपुर डॉक्टर सरोज रंगा, डॉक्टर कुलदीप यादव, डॉक्टर निर्मल बागोटिया व सारथी कला संस्थान के कोषाध्यक्ष रविन्द्र ने संयुक्त रूप से बताया कि कोविड 19 महामारी से बचने के लिए सभी लोगो को वैक्सीन अवश्य लगवानी चाहिए। वैक्सीन से कोरोना का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है इसलिए जीवन मूल्य की प्रार्थमिकता को ध्यान में रखते हुए सभी लोग वेक्सीन अवश्य लगवाए तथा अपनी ओर अपने परिवार को सुरक्षित करे ।इसी सोच के साथ हमने इस मेगा वेक्सीन कैम्प का आयोजन किया हैं। इस कैम्प में 18 वर्ष व 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगो को पहली और दूसरी डॉस दी गई।इस मेगा वेक्सीन कैम्प में अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचे और मेगा कैम्प का लाभ उठाया ताकि कोरोना जैसे महामारी से समय रहते बचा जा सके। इस कैम्प में लगभग 350 लोगो को कोरोना वेक्सीन की डॉस लगाई गई। इस अवसर पर गांव खरसानकी के लोगो का सहयोग सराहनीय रहा। इस अवसर पर प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्र भाड़ावास के एच आई विष्णु कुमार,एम पी एच डव्लू सतवीर, विपिन, फार्मासिस्ट रोबिन गहलावत ,ए न म नीलम,बाला, मंजू, परमिला, आशा वर्कर्स ,सारथी कला संस्थान के मनीष शर्मा, आकाश गहलावत व शशीकांत, आदि मौजूद रहे