खलीलपुरी में बन रहे सामुदायिक केंद्र का विधायक चिरंजीव राव ने औचक निरिक्षण करते हुए यहां प्रयोग होने वाले समान की गुणवत्ता की जांच की गई। मौके पर मौजूद रहे जेई को आदेश जारी किए कि गुणवत्ता के साथ कोई भी समझौता न करें। वहां पर मौजूद ग्रामिणों से विधायक चिरंजीव राव ने पता किया कि सामुदायिक भवन का कार्य में किसी प्रकार की कोई आपकी शिकायत तो नही है। जिस पर सभी ग्रामिणों ने अपनी सहमति जताते हुए कहा कि सामुदायिक भवन का कार्य सही चल रहा है। यदि किसी प्रकार की शिकायत होगी तो उनको बता दिया जाएगा। चिरंजीव राव ने कहा कि मेरी कौशिस रहती है कि जो कि कार्य हो उसकी गुणवत्ता अच्छी रहे ताकि भवन ज्यादा वर्षों तक चले। इसलिए जहां भी कार्य होते हैं वहां पर मैं स्वयं जाकर जांच करता हूं कि किसी कार्य में कोई कोताही न बरती जाए। चिरंजीव राव ने कहा कि जिस किसी गांव में जनता की जो मांग होती है उसे पूरा करने की मेरी पूरी कौशिस रहती है। यहां प्रशासन के माध्यम से पूरी नही होती है तो उन मुद्दों को विधानसभा में उठाया जाता है। पहले भी ईलाके की बहूत सी जरूरतों के लिए मैंने विधानसभा में सवाल उठाया है और आगे भी इसी तरह से उठाता रहूगां।