नारनौल,(रामचंद्र सैनी):
नारनौल के मोहल्ला बड का कुआ के श्री श्याम मित्र मंडल ने बृहस्पतिवार को निजामपुर रोड पर हर वर्ष की भांति इस बार भी खाटूधाम जाने वाले पद यात्रियों के लिए सेवा शिविर का शुरू कर दिया है। इस सेवा शिविर में पद यात्रियों के लिए रात्रि विश्राम एवं ठहराव से लेकर सोने, नहाने, खाने पीने तथा मेडिकल आदि सभी तमाम सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। शिविर के संयोजक नीरज कुमार ने बताया कि इस बार के शिविर में कोविड के चलते कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए जिला प्रशासन से अनुमति के बाद ही इस सेवा शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में आने वाले सभी श्याम पदयात्रियों को भी कोविड 19 की गाइडलाइन की पालना करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
आज बृहस्पतिवार को सुबह करीब दस बजे श्री श्याम मित्र मंडल के सदस्यों की उपस्थिति में विद्वान पंडितों ने शिविर में स्थापित श्री श्याम बाबा के दरबार की पूजा अर्चना करने के बाद इसका आरंभ गया गया। शिविर के आरंभ अवसर पर खाटूधाम जाने वाले करीब सवा सौ पदयात्रियों ने पंडाल में चल रही पूजा व आरती में भाग लिया। इसके बाद सभी पदयात्रियों को प्रसाद करवाकर श्रद्धा के साथ श्री श्याम बाबा के जयकारों के साथ रवाना किया गया। इस मौके पर पंडाल के संयोजक धर्मचंद सैनी, दिनेश मास्टर, नीरज कुमार, विकास, देवेंद्र, सुनील कुमार, लल्लूराम, गौरव, नंदलाल, सूबेसिंह, रामजीलाल सैनी, बलबीर सिंह, सतीस यादव, करण सिंह, विनोद कुमार व कर्ण सिंह हलवाई आदि अनेक श्यामभक्त उपस्थित थे।