कोरोना के मध्यनजर राज्य सरकार द्वारा आमजन को राहत प्रदान करते हु,ये जिला में आवश्यक खाद्य वस्तुओं के दाम निर्धारित किये हैं। डीसी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि खाद्य वस्तुओं की कालाबाजारी रोकने के लिये ये कदम उठाये हैं ताकि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पडे।
इस संबंध में डीसी यशेन्द्र सिंह ने सभी दुकानदारों को निर्देश दिए हैं कि वे अपनी दुकान के बाहर आवश्यक वस्तुओं के निर्धारित मूल्य की सूची भी चस्पा करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे नियमित रूप से आदेशों की पालना करवाना सुनिश्चित करें तथा यदि कोई दुकानदार नियमों की अवहेलना करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ तुरन्त कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
इन नंबरों पर दर्ज करवाएं शिकायत
यदि कोई दुकानदार आवश्यक वस्तुओं का निर्धारित मूल्य से अधिक राशि वसूलता है तो आमजन निम्नानुसार अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।
रेवाडी केन्द्र से संबंधित शिकायत के लिए नसीब सिंह निरीक्षक मोबाइल नंबर 8168140417 व अजीत निरीक्षक मोबाइल नंबर 9812092615 पर सम्पर्क करें। बावल केन्द्र से संबंधित शिकायत के लिए गजेन्द्र यादव निरीक्षक मोबाइल नंबर 9416213008 व रमेशचन्द उपनिरीक्षक मोबाइल नंबर 9467141641 पर सम्पर्क करें। कोसली केन्द्र से संबंधित शिकायत के लिए नितिन रौहिल्ला उपनिरीक्षक मोबाइल नंबर 9996524699 व बिजेन्द्र उपनिरीक्षक मोबाइल नंबर 9017446868 पर सम्पर्क करें। जाटूसाना केन्द्र से संबंधित शिकायत के लि सुभाष उपनिरीक्षक मोबाइल नंबर 9991808392 पर सम्पर्क करें। धारूहेड़ा केन्द्र से संबंधित शिकायत के लिए राजबीर मोबाइल नंबर 9468137963 पर सम्पर्क करें। यदि फिर भी समस्या का समाधान नहीं होता है तो जिला खाद्य एवं पूर्ति मुख्यालय रेवाड़ी के दुरभाष नंबर 01274-225214 पर सम्पर्क करें।