खाप 40 के प्रधान व पशुधन बोर्ड के चेयरमैन सोमवीर सांगवान ने भरी हुंकार किसान समर्थन में, आज जत्थे सहित पहुंचेंगे दिल्ली

निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने हरियाणा पशुधन बोर्ड के चेयरमैन पद से सांगू धाम पर इस्‍तीफे देने की घोषणा कर, किसान आंदोलन के पक्ष में उतरे। राज्य पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफ़ा दे देते हुए सोमबीर सांगवान ने कहा कि कि समाज और भाईचारा पहले है, राजनीति और पद का उन्हें कोई लालच नहीं है। ‍उन्होंने कहा कि उनके लिए किसी भी पद से बड़ा समाज और लोगों का हित है। सोमबीर ने कहा कि वह भाईचारे को कायम रखने के लिए सदैव तत्पर हैं और हर कदम उठाने को तैयार हैं।उन्होंने बताया कि अब वो किसान आंदोलन के समर्थन में सांगवान खाप सहित कल दस बजे, यानी 1 दिसंबर मंगलवार सुबह उनकी खाप दिल्ली कूच करेगी। सांगवान ने कहा कि वो तन, मन और धन से किसान आंदोलन का समर्थन करेंगे और किसानों की मांगें परवान चढ़ने के बाद ही दिल्ली से वापिस लौटेंगे। बता दें कि, सोमबीर सांगवान को पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने टिकट नहीं दिया था और उनकी जगह दंगल गर्ल बबीता फौगाट को भाजपा का उम्मीदवार बनाया गया था। इसके बाद सोमवीर सांगवान निर्दलीय प्रत्‍याशी के तौर पर चुनाव में भाजपा प्रत्याशी बबीता फौगाट को हरा चुनाव में विजय हुए और, राज्य की भाजपा सरकार को समर्थन दे रहे हैं।

One thought on “खाप 40 के प्रधान व पशुधन बोर्ड के चेयरमैन सोमवीर सांगवान ने भरी हुंकार किसान समर्थन में, आज जत्थे सहित पहुंचेंगे दिल्ली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *