खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने तीन दिवसीय हाँकी प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने शुक्रवार कंवाली में ग्राम पंचायत और मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय हाँकी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस तीन दिवसीय हाकी प्रतियोगिता में रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, राजस्थान के रींगस, साझरपुर, अंबाला, पंचकुला, सिरसा, हिसार सहित अन्य जिलों व राज्यों से भी टीमों ने पहुंच कर इस प्रतियोगिता में भाग लिया हैं वे सभी टीमें बधाई की पात्र हैं। खेल मन्त्री ने कहा कि खेलों का जीवन में विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि कोई भी खिलाड़ी जो स्वप्न ले उसे हकीकत में बदलने का प्रयास करे तभी सफलता हासिल होती हैं। सरदार संदीप सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार ने खेलों को बढावा देने के लिए खिलाडियों की खुराक राशि को बढा कर दुगनी की हैं तथा खिलाड़ियों की ट्रेनिंग समय पर हो, उसके लिए एक ऐप बनाई हैं ताकि अभिभावक देख सके की उनके बच्चों की ट्रेनिंग ठीक समय पर हो रही हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि सरकार ने ओलम्पिक की विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में क्वालीफाई करने वाले हरियाणा के खिलाडियों को आगे की तैयारी करने के लिए पांच-पांच लाख रूपये की सहायता देने का निर्णय लिया है ताकि वे अत्याधुनिक खेल किट एवं उपकरण खरीद सकें । इसके अलावा क्वालीफाईड खिलाडी प्रशिक्षण व क्षमता निर्माण में भी इसका प्रयोग कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि खिलाडियों को यह सुविधा उपलब्ध करवाने वाला हरियाणा देश का एक मात्र राज्य होगा। उन्होंने विधायक कोसली लक्ष्मण सिंह यादव द्वारा रखी गई कवाली मे हॉकी के एस्ट्रोटर्फ मैदान व अन्य मांगों को पूरा करने के साथ साथ क्लब को अपने निजी कोटे से पांच लाख रुपये का देने की घोषणा की। खेल मन्त्री ने कहा कि एस्ट्रोटर्फ का उद्धाटन मुख्यमंत्री हरियाणा से कर कमलों से संपन्न करायेंगे। लक्ष्मण सिंह यादव ने मुख्य अतिथि खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री संदीप सिंह का स्वागत करते हुए कहा कि अहीरवाल क्षेत्र देश की सेनाओं के साथ ही खेलों में भी अच्छी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि कोसली जैसे ग्रामीण में खेल प्रतिभाओ की कमी नहीं है। अब हाँकी के माध्यम यहां के युवा अपना परचम लहराएंगे। उन्होंने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आज युवा पीढ़ी की बदौलत खेल परंपरा आगे बढ़ रही है। इस तरह की खेल प्रतियोगिता का आयोजन समय समय पर होना जरूरी है। उन्होंने खेल राज्य मंत्री से कवाली में हॉकी के एस्ट्रोटर्फ मैदान बनाने की मांग भी रखी। उन्होंने बताया कि यह मैदान लगभग साढ़े सात करोड़ रुपये की राशि से बनना है। इसका अति शीघ्र निर्माण कराया जाये। उन्होंने कहा वर्तमान प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में खेलों को बढ़ावा देने के लिए कटिबद्ध है तथा सरकार खेलों के समग्र विकास के लिए काम कर रही है। इस अवसर पर एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव,भाजपा जिलाध्यक्ष मास्टर हुकम चंद यादव, जिला खेल अधिकारी रेवाड़ी सुदेश कुमार, सरपंच अमित यादव, पूर्व ओलंपियन मगन सिंह चौहान, कर्नल सुरेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष राकेश यादव, प्रदीप कुमार, पंकज कुमार, सुमेर सिंह, जयदीप शर्मा, धर्मवीर बलडोदिया, जगराम सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।