आज रविवार 7 मार्च को एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी तलवाना में अभ्युदय समारोह का आयोजन किया जायेगा। इस समारोह के माध्यम से वार्षिकोत्सव एवं नए शिक्षा सत्र का शुभारंभ होगा। विद्यालय के निदेशक जगदेव यादव ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता दड़ौली आश्रम के मंहत स्वामी शरणानंद महाराज की होगी।
मुख्यातिथि फुटबॉल ओलंपियन एवं स्क्वार्डन लीडर एसएस हाकिम होगें। विशिष्ठ अतिथि के रूप में फ्लाईट लेफ्टिनेंट द्रोणाचार्य अवार्डी बलवान सिंह व आईआरएस अधिकारी रामफल हाजिर रहेगें। श्रीयादव ने बताया कि समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।