खेड़ा बॉर्डर पर शहीद–ए–आजम भगत सिंह के पोते यादवेंद्र सिंह ने पहुंचकर युवा संगठन डी वाई ओ द्वारा प्रकाशित किताब ‘शहीद भगत सिंह के दस्तावेज ‘ का विमोचन किया| इस किताब के अंदर शहीद भगत सिंह द्वारा लिखे गए महत्वपूर्ण 15 लेखों को प्रकाशित किया गया है ।यादवेंद्र सिंह ने कहा यह किताब छपवा कर युवा संगठन डी वाई ओ ने सराहनीय काम किया है। इस किताब के माध्यम से शहीद भगत सिंह के विचार उनका जीवन संघर्ष आम जनता के बीच विशेषकर नौजवानों के बीच जाएंगे उन्होंने युवा संगठन के साथियों से अपील की कि इस किताब को आम जनता के बीच ज्यादा से ज्यादा संख्या में ले जाना चाहिए ।उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह तो हमारे बीच में नहीं रहे लेकिन उनके विचार, उनका आदर्श ,उनका जीवन संघर्ष इस किताब के माध्यम से आमजन के बीच ले जाया जा सकता है यादवेंद्र सिंह ने कहा यह किताब आज पूरे देश में चल रहे किसान आंदोलन में नौजवानों और किसानों के बीच एक नई ऊर्जा का संचार करेगी। देश के प्रति बलिदान की भावना समाज के प्रति सामाजिकता की भावना और देश के प्रति देश की भक्ति की भावना को और जोर शोर से पैदा करेंगी। कामरेड राजिंदर सिंह ने बताया कि जिस कंपनियों के खिलाफ शहीदे आजम भगत सिंह लड़ाई लड़ते–लड़ते शहीद हुए थे आज फिर वही हालात देश में पैदा हो गए हैं देश की भाजपा सरकार पूंजी पतियों को सब कुछ सौंपना चाहती है जिसको किसान,नौजवान और आम जनता किसी भी सूरत में सहन नहीं करेगी और काले कानूनों के खिलाफ चल रहे संघर्ष को और भी तेजी के साथ लड़ा जाएगा ।पुस्तक विमोचन के समय किसान खेत मजदूर सन्गठन के अमरसिंह सिंह राजपुरा, रामकुमार बलराम ,सतीश कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे ।युवा संगठन डी वाई ओ जिला सचिव अजय सिंह ने यादवेंद्र सिंह को बताया की उनका संगठन डी वाई ओ आजादी आंदोलन के क्रांतिकारियों के जीवन चरित्र संघर्ष आदर्श विचार को आम जनता के बीच ले जाने का काम कर रहा है जिससे कि हर किस्म के अन्याय ,शोषण व जुल्म के खिलाफ आमजनता लडाई लड सके।