खोरी स्कूल में गीता महोत्सव आयोजित, मंत्रोच्चार, गीता-संवाद मुख्य आकर्षण

गांव खोरी स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के तत्वावधान में गीता महोत्सव का आयोजन किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार के मुख्यातिथ्य में प्राचार्य टेकचंद ने महोत्सव की अध्यक्षता की। डीओसी प्रदीप कुमार ने महोत्सव में विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाग लिया। मंत्रोच्चार, गीता- संवाद, निबंध भाषण तथा पेंटिंग महोत्सव के मुख्य आकर्षण रहे। महोत्सव का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी ने मंत्रोचार के साथ किया, जिसके पश्चात 50 विद्यार्थियों ने सामूहिक मंत्रोचार से विद्यालय परिसर को गुंजायमान कर दिया। मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि श्रीमद्भगवद्गीता हमें निष्काम कर्म योग की राह दिखती है। यह ग्रंथ सार्वभौमिक सार्वकालिक है। अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य टेकचंद ने विद्यार्थियों से श्रीमद्भगवद्गीता को जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि प्रदीप कुमार ने श्रीमद्भगवद्गीता का दैनिक जीवन में महत्व रेखांकित किया। छात्रा मीनाक्षी को मंत्रोच्चार, ललिता शर्मा व पारुल को श्री कृष्ण-अर्जुन संवाद, कोमल व रेखा को संजय-धृतराष्ट्र संवाद, पूजा यादव को भाषण, निबंध व के लिए विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कुशल संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर चारों सदन के प्रभारियों, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ सभी स्टाफ सदस्यों ने विभिन्न प्रभार संभाले। स्टेप सचिव एवं वरिष्ठ प्राध्यापक मुकेश कुमार सैनी ने सभी का आभार ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *