खोरी स्कूल में जीवन कौशल शिविर संपन्न हुआ

गांव खोरी स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पिछले पांच दिनों से चल रहे जीवन कौशल शिविर का आज समापन हो गया।खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह खनगवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस समापन समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य टेकचंद ने की तथा राजकीय महिला महाविद्यालय पाली की सहायक प्रोफेसर डॉ. योगिता यादव मुख्य वक्ता रहीं। इस अवसर पर शिविर की गतिविधियों पर केंद्रित प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही। श्री खनगवाल ने कहा कि हर बच्चे में प्रतिभा होती है, जीवन कौशल के माध्यम से उसे निखारा जा सकता है। अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य टेकचंद ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता को प्रेरित बताया। मुख्य वक्ता डॉ. यादव ने रोचक गतिविधियों से विज्ञान एवं जीवन कौशल के महत्व को रेखांकित किया। शिविर के संयोजक रणधीर सिंह ने रिपोर्ट प्रस्तुत की।

उल्लेखनीय है कि छठी से आठवीं के विद्यार्थियों के लिए लगाए गए इस शिविर में विशेषज्ञों द्वारा कृषि, बागवानी, स्वास्थ्य, स्वच्छता, गृह विज्ञान योग, प्राथमिक उपचार, कला एवं संस्कृति आदि विषयों पर डॉ. नंदकिशोर यादव,सुमनबाला, ओम प्रकाश गांधी,रामकैलाश, श्यामसुंदर,रामफल यादव, ईश्वर सिंह,पूनम, विकास आदि द्वारा प्रशिक्षण एवं जानकारी दी गई।शिविर के संयोजन में एबीआरसी निर्मला, रेखा, बबीता, वरिष्ठ अध्यापक अमीर सिंह तथा मुकेश कुमार का विशेष योगदान रहा। स्टाफ सचिव मुकेश कुमार सैनी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *