खोरी स्कूल में बेहद रोचक रहा मिलन कार्यक्रम

जिले के गांव खोरी स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रतिनिधि छात्र-छात्राओं ने शिक्षा विभाग के मिलन-कार्यक्रम के अंतर्गत बोहतवास अहीर स्थित राव खेमचंद विद्या विहार का शैक्षणिक भ्रमण किया। शैक्षणिक आदान-प्रदान का यह मिलन कार्यक्रम बेहद रोचक व ज्ञानवर्धक रहा। खोरी स्कूल के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं मिलन-कार्यक्रम के संयोजक मुकेश कुमार सैनी ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियों दर्ज कराने वाले विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम के दौरान अनेक नवाचारी प्रकल्पों को सीखा। इस अवसर पर जहां विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रयोगशालाओं की वर्किंग के अलावा सांस्कृतिक गतिविधियों में अपनी कलाओं का आदान प्रदान किया। विद्यालय के प्राचार्य टेकचंद ने कहा कि विभिन्न गतिविधियों के आदान-प्रदान के लिए अच्छी संस्थाओं के बीच ऐसे मिलन कार्यक्रम होते रहने चाहिए।
राव खेमचंद शिक्षण समिति के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार तथा संस्थान के निदेशक जाने-माने शिक्षाविद परमाल सिंह विद्यार्थियों और शुभकामनाएं प्रेषित की। विद्या विहार के प्राचार्य प्रदीप कुमार ने विद्यालय की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर उप प्राचार्य सत्यदेव, पीटीआई यशपाल, प्राध्यापक डॉ आर.के. महेश, विनय कुमार, नीलम, निशा, उपेंद्र ने विद्यार्थियों को प्रयोगशालाओं की गतिविधियों से वाकिफ कराया। खोरी स्कूल से वरिष्ठ प्राध्यापक कैलाशचंद्र, विवेक राव, पूनम यादव,सुमनबाला ने विभिन्न प्रभार संभाले। दोनों स्कूल के विद्यार्थियों ने इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों में एक साथ भाग लेकर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करके इस मिलन कार्यक्रम को रोचक व प्रासंगिक बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *