गांव खोरी स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के सम्मान में 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने विदाई वेला नामक कार्यक्रम का आयोजन किया। प्राचार्य टेकचंद की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों तथा शिक्षकों ने अपने शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक अनुभवों के अलावा परीक्षा प्रारूप के बहुआयामी पक्षियों पर चर्चा की। अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य टेकचंद ने कहा कि सभी विद्यार्थी अपने विद्यालय के संरक्षण एवं संवर्धन में जीवन भर योगदान दें। इस अवसर पर दोनों कक्षा के विद्यार्थियों ने मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक नृत्य, कविताएं,विदाई भाषण तथा फन गेम्स आदि से भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर लकी–ड्रा तथा टीचर्स–टास्क नामक दो कार्यक्रम बेहद सराहा गए, जिसमें सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों की फरमाइश के अनुसार प्रस्तुतियां देकर उन्हें मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में रंगोत्सव में विजेता रहे विद्यालय के प्राध्यापकों को विशेष रूप से अलंकृत किया गया, जिनमें प्राध्यापिका सरोज यादव,सुमनबाला, रणधीर सिंह तथा लखनपाल के नाम उल्लेखनीय हैं। आयोजन समिति की ओर से स्टाफ सचिव मुकेश कुमार सैनी ने कार्यक्रम के कुशल संयोजन के लिए सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का आभार ज्ञापित किया।