गांव माजरा में शनिवार को खोल मंडल भाजपा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। जिला प्रशिक्षण प्रमुख महावीर यादव ने शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्जवलि करके किया तथा अध्यक्षता भाजपा नेता डॉ..अरविंद यादव ने की। मंडल अध्यक्ष जितेंद्र यादव जीतू चेयरमैन ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में सबसे पहले पार्टी संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित करके 5 सत्रों में अलग-अलग विषयों पर उद्बोधन हुआ। न्यू ईरा स्कूल निदेशक मा. नरेंद्र यादव के कुशल मंच संचालन में मुख्य वक्ता महावीर यादव, अमित यादव, वंदना पोपली, डॉ. अरविंद यादव कुंड, रामपाल यादव व बलजीत यादव ने संगठन विस्तार व सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। महावीर यादव ने कहा कि सभी कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाए। यादव ने भाजपा सरकार द्वारा राष्ट्रहित में लिए गए फैसलों पर प्रकाश डाला। अमित यादव व बलजीत यादव ने संगठन विस्तार पर प्रकाश डाला। इस मौके पर शिविर संयोजक मुकेश यादव, कुलदीप चौहान, जयभगवान यादव, जीवनराम गर्ग, हेमलता तंवर, मा. लक्ष्मण सिंह अहरोद, अंजू गोयल, यशु प्रधान, सरपंच पूजा शर्मा आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।