खोल मंडल भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठक माजरा स्थित मंडल कार्यालय में प्रधान जितेंद्र यादव जीतू चेयरमैन की अध्यक्षता में हुई। जिसमें जिला प्रभारी अजीत सिंह कलवाड़ी व भाजपा नेता डा. अरविंद यादव ने प्रमुख रूप से भाग लिया। इसके अलावा भाजपा नेत्री हेमलता तंवर, चेयरमैन दयानंद धामलावास, यशु प्रधान माजरा, जीवनराम गर्ग, जयभगवान यादव प्रकाश पीथड़ावास व सीमा गुप्ता आदि मौजूद रहे। न्यू ईरा स्कूल के निदेशक मा. नरेंद्र यादव के कुशल मंच संचालन मे आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी अजीत सिंह कलवाड़ी ने कहा कि आगामी 9 व 10 जनवरी को खोल मंडल भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा। जिसको प्रदेश स्तरीय नेता संबोधित करेंगे। इस प्रशिक्षण शिविर की तैयारी में अभी से जुट जाना चाहिए। भाजपा जिला सचिव कुलदीप चौहान व बहन मुकेश यादव को इस प्रशिक्षण शिविर का संयोजक बनाया गया है। कलवाड़ी ने कहा कि भाजपा के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है व पार्टी कार्यकर्ता रीढ है। पार्टी कार्यकर्ताओं के दम पर भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। भाजपा नेता डा. अरविंद यादव ने कहा कि कि आज प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता जोश व उत्साह से भरा हुआ है और यह प्रशिक्षण शिविर बहुत सफल होगा। मंडल अध्यक्ष जितेंद्र यादव जीतू चेयरमैन ने आए हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर युवा नेता आनंद सिंह राठौड, सरपंच पूजा शर्मा, रविदत्त जांगिड़, विनोद शर्मा खोरी, देवेंद्र यादव, कैप्टन देशराज नांधा, राजेश चौहान, संजय यादव, इंद्र सिंह ठेकेदार, राजेश ठेकेदार, मा. जयपाल, संजय कुंडल व हेमंत नंगली गोधा आदि मौजूद थे।