ग्राम पंचायत खोल मे जिला परिषद् कोटे से निर्मित हाल व स्टेज का उद्घाटन जिला पार्षद आजाद नांधा ने पूर्व जिला पार्षद कुमारी गीता के साथ किया। इस मौके पर नांधा ने कहा कि मेरा वार्ड मेरा स्वाभिमान का विजन जमीन पर साकार होते हुए गर्व महसूस होता है। इस मौके सरपंच कोलाना मनोज कुमार शास्त्री, सरपंच प्रतिनिधि ढाणी सोभा बोदन यादव खोल सरपंच रामपाल सिंह चौहान व काफी संख्या में यूवा साथी व बच्चे मोजूद रहे