योग शिक्षक को किया सम्मानित
हरियाणा योग आयोग व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में स्कूलों में प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को आयोजित होने वाले योग प्रशिक्षण शिविर के चलते आज गांव खोल स्थित बीएल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आज योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जहां सभी अध्यापकों व छात्र-छात्राओं ने योग सीखा व इससे होने वाले फायदों के बारे में बारिकी से जाना।
योग प्रशिक्षक हरीश शास्त्री ने सबसे प्रथम संस्कृत के श्लोकों का उच्चारण करके योग की महिमा के बारे में बताया और उसके पश्चात उन्होंने सभी को योग का प्रशिक्षण दिया और प्राणायाम व विभिन्न आसनों के फायदे बताएं। उन्होंने कहा कि योग भारतीय संस्कृति का प्रतिक है और पहले ऋषि मुनि योग के दम पर हजारों वर्षो तक तपस्या करते हुए जिंदा रहते थे। अगर भागदौड की इस जिंदगी में कोई भी इंसान अगर थोड़ा सा समय भी योग का सहारा ले तो वह निरोगी रह सकता है। उन्होंने सभी अध्यापकों व छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वे योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। स्कूल प्राचार्य कमल सिंह ने योग प्रशिक्षक हरीश शास्त्री को सम्मानित करते हुए कहा कि आज भारत सरकार द्वारा योग को काफी महत्व देने के कारण ही योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान बनी और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित हुआ। उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में योग की धूम है और बड़ी-बड़ी बिमारियों का भी ईलाज योग ही है।