जय अम्बे चैरिटेबल सोसायटी जड़थल गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ललिता मेमोरियल हॉस्पिटल ब्लड बैंक अपना पूरा सहयोग देगा। रक्तदान शिविर गांव जड़थल में स्वैच्छिक रक्तदाताओं द्वारा माता के मंदिर के लगने जा रहा है।डॉक्टर घनश्याम मित्तल डायरेक्टर ललिता मेमोरियल हॉस्पिटल ब्लड बैंक ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में गांव जड़थल के लोगों को बधाई दी है। उन लोगों ने गणतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में इस महान कार्य का आयोजन किया। 1 यूनिट रक्त से 3 मरीज़ों की जान बच सकती है । उन्होंने बताया की स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाने का उद्देश्य है कि रक्त की कमी से किसी भी मरीज़ की जान न जाये। रक्तदान रक्तदाताओं को ब्लड प्रेशर व कोलेस्ट्रॉल जैसी बीमारियों से भी बचाता है । इसलिए चैरिटेबल सोसायटी व ललिता मेमोरियल हसपताल ब्लड बैंक आह्वान करता है कि इस अवसर पर ज़्यादा से ज़्यादा लोग अपना रक्त दान करें।