आरबीबाई की वितीय अनुशासन चिंता मुक्त जीवन है पर चले: सुनील मलिक
सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक की चंदपुरा की ओर से गांव गणियार में शुक्रवार को वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर में ग्रामीणों व स्वयं सहायता समुह की महिलाओं बैकिंग संबंधित जानकारी केे साथ ग्रामीणों को बैंक संबंधी जानकारी प्रदान की। क्षेत्रीय कार्यालय से आये वरिष्ठ प्रबंधक सुनिल मलिक ने विस्तार पूर्वक जानकारी दी। बैंक प्रबंधक विकास यादव, एआरएलएम ओपी चौहान व पशुचिकित्सक ने भी अपने विषय पर ग्रामीणों को जानकारी प्रदान की। क्षेत्रीय कार्यालय से आये सुनिल मलिक वरिष्ठ प्रबंधक डिजीटल बैकिंग का अधिकतम लाभ उठाने तथा अपने तथा अधिकतम लेने–देन मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई, डेबिट कार्ड द्वारा करने पर जोन दिया। इसके अलावा इस तरह की बैंकिंग करने के लिए सावधानी की खास आवश्यकता हैं। आरबीबाई की वितीय अनुशासन चिंता मुक्त जीवन है पर चल कर सजग रहना हैं। ग्रामीण बैंक की शाखा से स्वरोजगार के लिए ऋण प्राप्त कर स्वरोजगार अपना सकते हैं। ग्रामीण प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के 330 रुपए वार्षिक प्रीमियम से 2 लाख रुपए का बीमा होता हैं। जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 12 रुपए वार्षिक प्रीमियम से 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा मिलता हैं। इसमें आयु सीमा 18 से 70 वर्ष होती हैं। बैंक प्रबंधक ने बैंक खातों को मोबाइल, आधार कार्ड से लिंक करवाने पर जोर दिया। इसके अलावा म्हारी लाडो योजना स्कीम का लाभ उठा कर बैंक से ऋण उपलब्ध करवा सकती हैं।