गरीबों और किसानों के मसीहा थे राव विरेन्द्र सिंह

पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री युग पुरूष राव वीरेंद्र  सिंह की जन्मशताब्दी पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर समाधि स्थल पर उन्हें पुष्प अर्पित करते हुए नगर की चेयरपर्सन पूनम यादव ने कहा कि वो किसानों, मजदूरों तथा सभी वर्गो के मसीहा थे। मा. राव विरेन्द्र सिंह ने केंद्रीय मंत्री के रूप में पहला ऐतिहासिक कार्य पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के मध्य रावी व्यास जल विवाद का निपटारा करके किया। जो हरियाणा की जनता के लिए महत्वपूर्ण था उनके इस उल्लेखनीय कार्य के कारण आम जनता के लिए यह नारा लोकप्रिय होगा – ‘‘राव आया भाव आयाआया गया भाव गया’’ राव साहब ने केंद्रीय मंत्री रहते हुए पीने के पानी की व्यवस्था करवाई और इस योजना को पूरे देश में क्रियान्वित किया। इस अवसर पर पार्षद कुसुम लता, पार्षद रमेश मोरवाल, पार्षद मोनिका यादव, पार्षद सुमन खरेरा, पार्षद बबीता यादव, पार्षद श्याम चुघ, पार्षद नीरज कुमार, पार्षद निहाल यादव, पार्षद दलीप माटा, पार्षद भूपेंद्र गुप्ता, एडवोकेट बलजीत यादव, विवेक ढींगरा, प्रदीप भार्गव, एवं पूर्व पार्षद शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

One thought on “गरीबों और किसानों के मसीहा थे राव विरेन्द्र सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *