दिसंबर 2019 में दूसरे पक्ष को बिना सूचना दिये दर्ज किया गया था इंतकाल
जमींन के गलत बंटवारे को लेकर पीडि़त पक्ष की ओर से की गई शिकायत पर पुलिस ने तहसीलदार व कानूनगो सहित 6 व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। आशुतोष वासी महेंद्रगढ की ओर से डीजीपी पंचकूला को भेजी शिकायत में कहा गया कि नगरपालिका क्षेत्र कनीना के वार्ड 9 में किता 3 कनाल 3 मरला गैरमुमकिन आबादी स्थित है जो आशुतोष, तन्मय, सरला देवी पत्नी लक्ष्मीकांत, राहुल, हर्षवर्धन के नाम है। जिसकी तकसीम आपसी सहमति या किसी न्यायालय द्वारा नहीं हुई है। पिछले 20 वर्षों से अधिक समय से इस भूमि पर कृषि उत्पादन भी नहीं हुआ है। 1996 में शिकायतकर्ता व उसके परिजनों ने एक भवन तैयार कर गुडग़ांव ग्रामीण बैंक शाखा कार्यालय को किराये पर दिया था जहां सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक भी रहा। इसके अलावा उनके द्वारा यहां पर 3 दुकानें भी बनाई हुई हैं। भगत सिंह व कर्णसिंह की ओर से भी दो दुकानें बनाई हुई हैं। कनीना के तत्कालीन तहसीलदार कंवल सिंह, कानूनगो अशोक कुमार, सेवादार मंजीत सिंह, चौकीदार विक्रम सिंह, भगत सिंह, कर्णसिंह के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। आशुतोष ने आरोप लगाते हुये कहा कि इन लोगों ने षडयंत्र के अंतर्गत रिकार्ड तैयार कर तहसीलदार को विभाजन का अधिकार न होते हुये भी गैरकानूनी लाभ उठाने के उद्द्ेशय से इंतकाल नमबर 10303 दिनांक 19 दिसबंर 2019 को स्वीकृत कर दिया। इसकी कोई जानकारी उन्हें नहीं दी गई ओर ना ही सम्मन तामील कराये गये। सेवादार मंजीत ने झूठी रिपोर्ट तैयार कर सम्मन लेने से इंकार करना बताया गया। चौकीदार विक्रम से इसकी गवाही की।