राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम कर दिया गया है। मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में पेट्रोल-डीजल पर वैट की दर को कम करने का सर्वसम्मति से फैसला लिया गया। इसके बाद अब रात 12 बजे से पेट्रोल में 4 रुपए प्रति लीटर और डीजल में 5 रुपए प्रति लीटर दरों में कमी हो जा।गी। सरकार को इस फैसले से हर साल 3500 करोड़ रुपये राजस्व की हानि होगी।सीएम अशोक गहलोत ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मंत्रिमंडल की बैठक में पेट्रोल/डीजल पर वैट की दर को कम करने का सर्वसम्मति से फैसला लिया गया। रात 12 बजे से पेट्रोल में 4 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 5 रुपये प्रति लीटर दरों में कमी हो जाएगी। सरकार इससे 3500 करोड़ रुपये वार्षिक राजस्व की हानि वहन करेगी। बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल पर उत्पाद शुल्क में हालिया कमी के बाद राज्य सरकार पर वैट कम करने के लिए दबाव बना हुआ था। मुख्य विपक्षी दल भाजपा वैट में कमी की मांग को लेकर लगातार राज्य सरकार पर निशाना साध रही थी।