रणघोष अपडेट. कोसली
कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने क्षेत्र के गांव बुडौली में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन कर ग्रामीणों को समर्पित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल के कुशल मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास के सपने को साकार कर रही है। कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने एफएफसी स्कीम के तहत निर्मित पानी की टंकी, एचआरडीएफ स्कीम के तहत निर्मित सामुदायिक भवन व टीन शैड, एचआरडीएफ स्कीम के तहत सीवरेज द्वारा गंदे पानी की निकासी के कार्य, शमशान घाट की चारदिवारी, बरामदा, शैड व मुख्य द्वार का निर्माण, विपणन बोर्ड द्वारा निर्मित बुडौली से मूंदी तक सडक़, एचआरडीएफ स्कीम के तहत इंटर लाकिंग टाइल से निर्मित फिरनी, इंटरलाकिंग टाइल से निर्मित बीपीएल कालोनी में रास्ते तथा जोहड़ की चारदिवारी निर्माण कार्य का उद्घाटन कर ग्रामीणों को समर्पित किया। ग्रामीणों से संवाद करते हुए यादव ने उनका पूरा प्रयास है कि कोसली विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांवों का समुचित विकास हो और कोई भी समस्या बकाया ना रहे। भाजपा विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की सच्ची हितैषी है। प्रदेश में किसानों को खुशहाल बनाने का काम केवल भाजपा ने किया है। इस मौके पर पूर्व मंत्री जसवंत बावल, विक्रम पांडे पार्षद, जयकुमार सरपंच बु्डौली, राजकुमार चौहान महामंत्री, धर्मेंद्र पंच महामंत्री, रामेहर बेरली मंडल महामंत्री, कृष्ण मास्टर भठेडा महामंत्री बेरली, राजेंद्र पंच, शिव कुमार, राहुल दखोरा, रुपेश जैनाबाद, सरपंच बिटोडी देवेंद्र, सरपंच मसीत कृष्ण सोनी, दीपक बुडौली व बिजेंद्र यादव समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।