कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि कोरोना महामारी धीरे–धीरे गांवों तक पहुंच गई है। इसके खात्मे के लिए तमाम अधिकारी जहां अपनी जिम्मेवारियों का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करें, वहीं आम आदमी भी जागरुकता का परिचय देते हुए पूरी सतर्कता बरतें। लोगों की समस्याओं के समाधान तथा जागरुकता के लिए गांव स्तर पर कमेटियों का गठन किया जाएगा। जिनकी देखरेख के लिए कर्मियों की भी तैनाती की जाएगी। कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव गुरुवार को जाटूसाना स्थित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में कोविड-19 संक्रमण को कम करने तथा सुविधाओं को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने तमाम अधिकारियों से अपने–अपने विभागों की विस्तृत रिपोर्ट ली तथा उनसे पूरी तत्परता के साथ अपनी जिम्मेवारियों को निभाने के दिशा–निर्देश भी दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा कि कोरोना की दूसरी लहर गांवों तक पहुंच गई है। इसलिए ट्रेसिंग कार्य में तेजी लाते हुए जांच कार्य को बढ़ाया जाए। साथ ही लोगों को भी जागरुक करें कि वे बिना विशेष कार्यों के घर से बाहर नहीं निकले। उन्होंने सभी गांवों में सैनेटाइजेशन अभियान को तेज करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि उनके कंधों पर बड़ी जिम्मेवारी है। इसलिए बिना वजह घरों से बाहर निकलने वालों के खिलाफ कड़े कदम उठाएं। निर्धारित समय के अतिरिक्त दुकाने व प्रतिष्ठान खोलने से सख्ती से निपटा जाए। उन्होंने शिक्षा अधिकारियों से आह्वान किया कि वे बच्चों की न केवल ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से शिक्षा पर ध्यान दे, साथ ही उन्हें कोरोना संबंधी तमाम जानकारियों से भी अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि सभी के सांझा प्रयास से ही इस महामारी पर काबू पाया जा सकता है। बीईओ जाटूसाना प्रवेश कुमार, बीईओ खोल महेंद्र कुमार, सीडीपीओ खोल, सीडीपीओ जाटूसाना, एसएचओ खोल, एसएचओ जाटूसाना, एसएचओ रोहड़ाई, ड्यूटी मैजिस्ट्रेट खोल एसडीओ राजकुमार, ड्यूटी मैजिस्ट्रेट जाटूसाना एक्सईएन आरएन मिश्रा, एसएमओ जाटूसाना, गुरावड़ा व डहीना समेत अनेक विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।