रणघोष अपडेट. कोसली
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए प्रदेश की मनोहर सरकार कटिबद्ध है। गांवों में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्यों को गति प्रदान की जा रही है। ऐसे में प्रत्येक ग्रामीण का सहयोग अति आवश्यक है, जिससे विकास का नया अध्याय लिखा जा सके। कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव क्षेत्र के गांव सीहा में ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन करने के उपरांत ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अहीरवाल क्षेत्र को पिछडा बनाने में पूर्व की सरकारों ने कोई कमी नहीं छोड़ी। मगर पिछले छह वषों से इस इलाके में विकास को लेकर प्रदेश सरकार सजग है और गांवों में जरूरत अनुसार विकास कार्यों को मूर्त रूप दिया जा रहा है।इस अवसर पर पूर्व मंत्री जसवंत बावल, बाबा नरोतम दास, महामंत्री राजकुमार चौहान व धर्मेंद्र, विक्रम पांडे पार्षद, सीहा के सरपंच राजेंद्र, धवाना सरपंच बीर सिंह, कृष्ण सरपंच मसीत, परीक्षित सरपंच ढाणी ठेठरवाढ, बेरली मंडल महामंत्री रामेहर व कृष्ण भटेडा, राजेंद्र पंच, शिव कुमार, डहीना मंडल सचिव दिनेश धवाना, विजेंद्र यादव, रुपेश जैनाबाद, विकास सीहा, वेदप्रकाश समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।