हरियाणा में पंचायती राज का कार्यकाल पूरा होने के बाद बंद पड़े विकास कार्यों को पंचायती राज सिस्टम के तहत शुरू किए जाने की तैयारी शुरू हो गई है। शुक्रवार को परिषद के सीईओ कुलधीर सिंह ने पंचायती राज के एक्सईएन को पत्र लिखकर ई- टेंडरिंग के तहत स्वीकृत विकास कार्य शुरू किए जाने की प्रक्रिया को शुरू करने के दिशा निर्देश जारी किए हैं। यहां बता दें कि जिले के सभी पार्षद अचानक बंद हुए कार्यों को पूरा करने की मांग कर रहे थे। जिला पार्षद अमित यादव ने इसमें विशेष भूमिका निभाईं। सीईओ ने लिखे पत्र में कहा कि उन्हें यह आदेश प्राप्त हुआ है कि विकास कार्यों की सूची में अंकित कार्यों को विभाग द्वारा जारी हिदायतों के तहत नियमानुसार ई- निविदा के माध्यम से से करवाना सुनिश्चित करें। कार्य शुरू होने से पार्षदों में खुशी है। जिला पार्षद अमित यादव ने कहा कि नए पंचायती राज गठन की प्रक्रिया में समय लग सकता है लेकिन विकास कार्य नहीं रूकने चाहिए। हम सीईओ के इस पहल का स्वागत करते हें।