– एम्स संघर्ष समिति के प्रधान भी है
गांव मनेठी के सरपंच श्योताज सिंह को लाइन पार स्कूल की ढाणी में गंदे पानी की निकासी को लेकर बिछाई गई पाइप लाइन के मामले में अनियमिताएं बरतने एवं हाईकोर्ट में विचारधीन केस की अवमानना करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। यहां बता दें कि श्योताज सिंह एम्स संघर्ष समिति के प्रधान भी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लाइन पार स्थित ढाणी में ग्राम पंचायत मनेठी ने गंदे पानी की निकासी को लेकर पाइप लाइन बिछाए जाने और पानी को किसी की जमीन में छोड़ा जा रहा था। जिस पर कुछ लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई ओर वे कोर्ट में चले गए। यहां कोर्ट ने पानी नहीं छोड़ने के आदेश दिए थे। प्रशासन ने सरपंच को लिखित में ऐसा नहीं करने और यथास्थिति बनाए रखने को कहा जिस पर वहां से लगातार संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर उसे सस्पेंड किया गया है। उधर सरपंच का कहना है कि उन्हें राजनीति का शिकार बनाया गया है।