गांव रसगण के सरपंच सुमन कुमार की 86 वर्षीय माता राज कौर का निधन हो गया। वे कुछ समय से बीमार चल रही थी। अनेक सामाजिक संगठनों ने इस निधन पर गहरी संवेदना जताई है। माता राजकौर बेहद ही धार्मिक एवं दयालु ह्रदय वाली महिला थी। जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए हमेशा तत्पर रहती थी।