क्षेत्र में तेजी से गिरते भूमि जलस्तर और जोहड़-तालाबों में पानी भरवाने को लेकर समाजसेवी सत्येंद्र झाबुआ ने सीटीएम मनोज कुमार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। युवा नेता सतेंद्र झाबुआ की अगुवाई में मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के नाम सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि बावल क्षेत्र में भूमि जलस्तर काफी नीचे चला गया है और निरंतर जल स्तर घटता जा रहा है , जो किसानों के साथ-साथ सभी के लिए चिंता का विषय है। जलस्तर नीचे चले जाने से यहां के किसानों के लिए कृषि करना अब चिंता का विषय बन गया है। बरसात कम होने के कारण सभी जोहड़-तालाब भी सूखे पड़े हैं। मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि क्षेत्र के सभी जोहड़-तालाबों को नहरी पानी से भरवाया जाए और इस क्षेत्र के किसानों की कृषि के लिए सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। समय रहते हैं उचित व्यवस्था नहीं की गई तो आने वाले समय में घोर जल संकट पैदा होगा । इस अवसर पर एडवोकेट सुरेंद्र यादव , एडवोकेट चरण सिंह बाल्यान , एडवोकेट धर्मेंद्र , एडवोकेट प्रवीण, जयवीर यादव निगानियावास आदि उपस्थित रहे ।