हरियाणा योग परिषद व पतंजलि योग समिति के तत्वधान में विभिन्न संगठनों के सहयोग से आयोजित गीता जयंती महोत्सव के कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला उप मंडल अधिकारी रविंद्र यादव विशिष्ट अतिथि जिला आयुर्वेद अधिकारी अजीत यादव व युवा भारत राज्य प्रभारी प्रदीप डागर ने पूज्य स्वामी जीवानंद नैष्टिक के सानिध्य में दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके उपरांत हवन यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें लेफ्टिनेंट भीष्मपाल व उनकी पत्नी पुष्पा यजमान के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता के चारों आयु वर्गों के विजेताओं को मुख्य अतिथि के द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि रविन्द्र यादव ने कहा की हरियाणा योग परिषद के द्वारा बहुत ही अच्छी पहल की गई है जिसके माध्यम से आमजन योग और भगवत गीता को ओर करीब से जान पा रहे है। उन्होंने कहा गीता के अंदर जीवन जीने की गूढ़ रहस्य छिपा हुआ है।हम यदि भगवत गीता में बताए हुए ज्ञान में से थोड़ा से भी अपने जीवन में उपयोग कर लेते हैं तो कभी भी कोई मानसिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। जिला आयुर्वेद अधिकारी श्री अजीत यादव ने कहा कि आज योग और भगवत गीता की ज्ञान की हर व्यक्ति को आवश्यकता है इस कोरोना की बीमारी के काल की विशेष परिस्थितियों में कहीं ना कहीं मानसिक रोगों का फैलाव हुआ है, जिसको रोकने का माध्यम केवल और केवल योग और गीता ज्ञान ही है जिससे मनुष्य शारीरिक मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकता है।
युवा भारत राज्य प्रभारी प्रदीप डागर ने सभी मातृशक्ति का धन्यवाद करते हुए कहा कि मातृशक्ति पूरे परिवार को बदलने का सामर्थ्य रखती है इसलिए मां को ही सर्वश्रेष्ठ माना गया है और गीता हमारे लिए मां समान है।
हरियाणा योग परिषद के जिला संयोजक युद्धवीर, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी दयाराम आर्य, महिला पतंजलि योग समिति की प्रभारी कांता यादव ने आए हुए अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया तथा सभी को इस आयोजन में सहयोग करने पर हृदय से धन्यवाद किया।
आज के कार्यक्रम में महामंत्री गीता, आर्ट ऑफ लिविंग से योग शिक्षिका उर्मिला भारद्वाज, तहसील प्रभारी रामनिवास आर्य, युवा भारत सोशल मीडिया प्रभारी मोहित आजाद, निर्णायक मंडल सदस्य रामतीर्थ शास्त्री, कुसुम, कंचन सचदेवा, रामकिशन शास्त्री, तहसील महिला प्रभारी कविता, प्रशांत गुप्ता, जिला युवती प्रभारी अंतिमा सैनी, स्वदेशी प्रचारक दयानंद आर्य, आजीवन सदस्य बिमला, राजकुमारी, सावित्री, किरण आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।