राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पीथडावास में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के अवसर पर प्राचार्य राकेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में अष्टादश श्लोकी भगवद् गीता का कार्यक्रम किया गया। जिसमें विद्यालय की 55 छात्राओं व 2 छात्रों ने प्रतिभागिता की। कार्यक्रम में मौलिक मुख्य अध्यापक कृष्ण कुमार, सुखबीर सिंह डीपी तथा गीता जयंती कार्यक्रम के प्रभारी विक्रम सिंह संस्कृत अध्यापक ने सहभागिता की। कार्यक्रम के निरीक्षण हेतु नियुक्त किए गए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुडोली के प्राचार्य राजकुमार जलवा ने निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम की प्रंशसा करते हुए सभी प्रतिभागी बच्चों को अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव की शुभकामनाओं के साथ सभी को जीवन में कर्म करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। ।सभी प्रतिभागी बच्चों को फल वितरित किए गए ।