मै यशपाल पुत्र लालचंद निवासी गांव मनेठी उपतहसील मनेठी जिला रेवाड़ी, हरियाणा हलफन बयान करता हूं कि मै उपरोक्त पते का स्थाई निवासी हूं। यह है कि मेरा बड़ा भाई कुलदीप सिंह पुत्र श्री लालचंद जो अप्रैल 1991 से लापता है। जिसका हुलया रंग गेहुआ, मजबूत फुर्तिला जिस्म कद 5 फुट 9 इंच, उम्र अब करीब 56-57 साल है। जिसके बारे में हमने अब तक सभी जगह उसकी तलाश की है जो की नहीं मिल पाया है। जिस सज्ज्न को उसके बारे में जानकारी मिले वह तुरंत हमें मोबाइल नंबर 9416608965 पर जरूर सूचित करें।