थाना कसौला। गुरदीन पुत्र दुजई वासी जसनगर थाना तिकुनिया जिला रेवाड़ी लखीनपुर खीरी ऊतर प्रदेश हाल गांव जड़थल थाना कसौला जिला रेवाड़ी हुलिया-रंग गोरा, गोल चेहरा, पतला जिस्म, कद 5 फूट 7 इंच, सिर के आगे से बाल झड़े हुए, हरे रंग का कोट पहने व काले व सफेद रंग की लोयर पहने हुए, गुलाबी तोलिया, पांव में काले रंगे के जूते पहने हुए, दहनी बीजू पर सुरमा स्याही से गौरी शंकर, ऊ नम शिवाय लिखा हुआ है। आप सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि गुरदीन पुत्र दुजई वासी जसनगर थाना तिकुनिया जिला लखीनपुर, खोरी ऊतरप्रदेश हाल गांव जड़थल थाना कसौला जिला रेवाड़ी दिनांक 14-11-20 से गांव जड़थल थाना कसौला से गायब है। जिसके संबंध में मुकदमा उपरोक्त दर्ज रजि. है। अगर इस गुमशुदा गुरदीन के बारे में किसी को कोई सुराग चले तो निम्न लिखित नंबरों पर सूचना दें। थाना कसौला: 01284-264285, 7056666127, पुलिस कंट्रोल रूम रेवाड़ी-100 नंबर पर, अनुसंधान अधिकारी- 98171-19014 पर संपर्क करें।