ग्रामीण उत्थान संस्था ने मनाई राजा कौशल सिंह की 856 वी जयन्ती

कोसली कालेज , सडक व सैनिक रैस्ट हाऊस के नामकरण वीर सैनिकों के नाम पर रखे जाये: डॉ. टीसी राव


गांव कोसली के संस्थापक राजा कौशल सिंह की 856वी जयन्ती कोसली बस स्टैंड पर बड़ी धूम धाम से मनाई गई जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता वीरकुमार यादव ने कहा कि यहां के खून में देशभक्ति का जज्बा कूटकूट कर भरा हुआ है कोसली गांव  के शौर्य की बात हो या इस क्षेत्र की आस्था की यहां के सैनिक मठ देश से विदेशों तक में अपनी पहचान रखते हैं। दूसरे विश्वयुद्ध में शायद ही किसी एक गांव के सर्वाधिक  247 लोगों ने भाग लिया जिनमें से 6 और द्विवतीय विश्व युद्ध मे 9 वीरगति को प्राप्त हुए थे। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इसी गांव के ब्रिगेडियर राय सिंह को महावीर चक्र ,सूबेदार जयकरण सिंह को अशोक चक्र मेजर उमराव सिंह को मिलिट्री कार्स से भी सम्मानित किया जा चुका है  इसके अतिरिक्त गांव के ही आकाश पायलट, मेजर विकास यादव,शहीद सचिन यादव  ने देश पर कुर्बानी दी है।  रावरामनारायण ने ही कोसली एवं इस क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाई , यहां तक कि  लंबे इंतजार के बाद एक नवम्बर 1989 को  कोसली को सब डिविजन का दर्जा दिलाया ।कार्यक्रम के संयोजक एवं ग्रामीण उत्थान संस्था के अध्यक्ष  मेजर टी सी राव ने कहा कि यह कार्यक्रम 2019 मे प्रारंभ होने के उपरांत हर वर्ष मनाया जाता हैं और अगले वर्ष भी इसे और विस्तृत रूप देकर मनाया जायेगा उन्होंने कहा कि कोसली गांव एवं यह  क्षेत्र पूरी तरह सैनिक बाहुल्य  क्षेत्र हैं डाँ टी सी राव ने इस अवसर पर हरियाणा सरकार से मांग करते हुए कहा कि  रेलवे स्टेशन कोसली वाले रोड का नामकरण राजा कोसल के नाम पर किया जाये तथा यहाँ के सैनिकों शहीदों के सम्मान में कालेज सैनिक रैस्ट हाऊस का नामकरण भी शहीदों के नाम पर किया जाये उन्होंने कहा कि यहाँ से अधिक से अधिक हमारे युवा सेना में जा सके इसके लिए फ्री कोचिंग की व्यवस्था की जायेगी मंच संचालन कै रामफल ने किया। इस अवसर पर तेजपाल यादव,सरोज यादव, मठ कमेटी प्रधान महेंद्र सिंह ,मा. रमेश शर्मा, आर्य समाज प्रधान सुजान सिंह आर्य, होशियार नम्बरदार,रिंकू कोसलिया,पतंजलि से दयानन्द आर्य,राजसिंह आर्य, यशवीर कोसली,थानेदार गिरिराज सिंह,कैप्टन करतार सिंह, कप्तान सर्वसुख यादव, कै. सुभाष यादव ,प्रेम यादव,गुड़डू प्रधान ,राजीव,प्रवीन कोसलिया आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *