रणघोष अपडेट. कोसली
ग्रामीण क्षेत्रिय एजुकेशन सोसायटी की मीटिंग कोसली स्थित राव रामनारायण लाइब्रेरी में समिति की अध्यक्ष सरोज यादव की अध्यक्षता में हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि सोसायटी के प्रधान के चुनाव करवाए जाए। चुनाव के लिए डॉ सतबीर इंदौरा व डॉ महाबीर को चुनाव अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई।
20 दिसम्बर तक कोई भी व्यक्ति संस्था का सदस्य बनकर चुनाव में भाग ले सकता है। 1जनवरी 2021 से 3 जनवरी तक संस्था के प्रधान पद के चुनाव लड़ने के लिए सुबह 10 बजे से 2 बजे तक राव रामनारायण लाइब्रेरी में अपना नामांकन भर सकता है। 4 जनवरी को नामांकन की जांच की जाएगी 5 जनवरी की नाम वापिस लेने की तिथि रखी गई है