गांव गढ़ी बोलनी स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में हिंदी प्राध्यापक सुरेंद्र अधूरा के नव प्रकाशित काव्य संग्रह का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ ओ.एस. यादव के मुख्य आतिथ्य में विद्यालय के प्राचार्य डॉ रामपाल यादव ने समारोह की अध्यक्षता की। बगथला स्कूल के प्राचार्य प्रदीप कुमार शर्मा तथा नैरोलैक बावल के मानव संसाधन विभाग के प्रभारी अमित यादव ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाग लिया। गांव के सरपंच नरेश यादव ने स्वागत अध्यक्ष की भूमिका निभाई। मुख्य अतिथि डॉ यादव ने कहा कि साहित्य समाज का दर्पण होता है तथा रचनाकार समाज को दिशा देता है। अध्यक्षीय संबोधन में डॉ यादव में रचनाकार की रचनाधर्मिता को बेहद प्रेरक बताया। रचनाकार सुरेंद्र ‘अधूरा’ ने इस अवसर पर अपनी रचना प्रक्रिया तथा काव्य संग्रह की विस्तृत जानकारी दी। जीव विज्ञान प्राध्यापिका नीलम यादव के कुशल संचालन में आयोजित इस साहित्यिक कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों ने साहित्य तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों से भाव विभोर कर दिया। प्राध्यापक हरि प्रकाश ने आगंतुकों का आभार ज्ञापित किया।