गत दिनों आयोजित हुई चार्टर्ड एकाउंटेंट परीक्षा में शहर के मौहल्ला रामसरोवर निवासी साधारण परिवार से जुड़ी जयश्री लखेरा सफलता हासिल कर अपने अभिभावकों व गुरुजनों का नाम रोशन किया है। इस सफलता पर परिजनों सहित आसपास के लोगों ने मिठाई बांटकर खुशी मनाते हुए जयश्री का जोरदार स्वागत किया।
जयश्री के पिता समाजसेवी प्रेम लखेरा ने बताया कि बचपन से ही मेधावी रही जयश्री की प्रारंभिक शिक्षा शहर के उमाभारती स्कूल से प्राप्त की। उसके बाद उसने रेवाड़ी के ही संस्थानों से कोचिंग हासिल कर दिन-रात मेहनत की तथा आईसीएआई द्वारा आयोजित परीक्षा 210 अंकों से उत्तीर्ण की। सीए बनी जयश्री ने बताया कि सफलता का कोई शॉट कट नहीं होता। कड़ी मेहनत से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि उनकी सफलता में उनके पिता प्रेम लखेरा तथा माता राजबाला का विशेष सहयोग रहा। जिन्होंने हर स्तर पर उसका सहयोग करते हुए प्रोत्साहित किया। उनकी सफलता में गुरुजनों का मार्गदर्शन भी बहुत काम आया।
इस अवसर पर मनीष कुमार, तपस्या देवी, राम कुमार, गीता देवी, हिमालय, हर्ष कुमार, गोविंद अग्रवाल, दीपक डाटा, मोहित लखेरा, राकेश गुप्ता, विजय रोहिल्ला समेत अनेक संगठनों के पदाधिकारियों ने जयश्री को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।