राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बीकानेर के प्राचार्य मनोज कुमार ने बताया कि कोविड 19 के बचाव को लेकर जारी SOP के तहत विद्यार्थी चिकित्सा जाँच पत्र के साथ विद्यालय पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय पहुचने पर विद्यार्थीओ का चिकित्सा विभाग द्वारा जारी चिकित्सा जाँच पत्र चेक करने के बाद थर्मल स्क्रीनिंग व सेनिटाइजर का प्रयोग करके विद्यालय प्रवेश करने की अनुमति प्रदान की जा रही है। कोविड 19 से बचाव को लेकर विभाग द्वारा जारी SOP का अनिवार्य रूप से पालन किया जा रहा है। विद्यार्थीओ के स्वास्थ्य को लेकर विद्यालय प्रसाशन पूरी तरह से गम्भीर है। कोरोना को लेकर किसी भी प्रकार की कोताही ना बरतने को लेकर निर्देश दिए गए है। पिछले कई दिनों से लगातार विद्यालय से दूर रहे विद्यार्थीओ के चेहरों पर रोनक लोटी है।
थर्मल स्क्रीनिंग व सेनिटाइज़िंग आदि कार्यो में प्रवक्ता रतन कुमार , हर्ष कुमार , विनोद कुमार , मुकेश कुमार, रविंन्द्र कुमार , जयपाल , बालकृष्ण आदि का सहयोग सराहनीय रहा।