चुनाव शहर की सरकार का : किसान आंदोलन में भाजपा का चरित्र सामने आ गया, मृतक किसानों पर खेद करने में भी शर्म आती है..

 हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार के कृषि विरोधी काले कानूनों के खिलाफ इस भीषण ठंड में किसान और मजदूर सडक़ों पर बैठे हुए हैं। किसान कृषि विरोधी काले कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन तानाशाह भाजपा सरकार पूंजीपतियों के दबाव में इन कानूनों को वापस नहीं ले रही है। नोटबंदी के वक्त लाइनों में लगकर लोगों की जानें गईं थी। लेकिन भाजपा ने एक बार भी इसके लिए माफी नहीं मांगी। आज किसान अपनी जान गंवा रहे हैं। लेकिन एक बार भी भाजपा द्वारा खेद व्यक्त नहीं किया गया है। यह बातें हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने शनिवार को रेवाड़ी नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस पार्टी की चेयरपर्सन पद की प्रत्याशी विक्रम यादव के समर्थन में संघी का बास और बुद्धों माता चौक कुतुबपुर में आयोजित सभाओं को संबोधित करते हुए कहीं। इस दौरान उन्होंने साइकिल के निशान पर वार्ड नंबर.तीन से पार्षद का चुनाव लड़ रहे श्री प्रवीण कुमार के समर्थन में भी प्रचार किया। कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा भाई को भाई से लड़ाने का कार्य करती है। भाजपा सरकार ने अचानक नोटबंदी लागू की थी। नोटबंदी के वक्त लाइनों में लगकर लोगों की जानें गईं थी। लेकिन भाजपा ने एक बार भी इसके लिए माफी नहीं मांगी।

selja 1

आज किसान अपनी जान गंवा रहे हैं। लेकिन एक बार भी भाजपा द्वारा खेद व्यक्त नहीं किया गया है। हम सभी को प्रण लेना चाहिए कि ऐसी जनविरोधी सरकार को हमें दरकिनार करना है। पिछले इतने वर्षों से इनकी सरकार है। लेकिन इस भाजपा सरकार का काम करने का कोई मकसद नहीं है। भाजपा सिर्फ धर्म के नाम पर राजनीति करती है। जाति के नाम पर राजनीति करती है। विकास कार्यों से इनका कोई लेना देना नहीं है। कुमारी सैलजा ने कहा कि रेवाड़ी विधानसभा सीट से पहले राव अभय सिंह जी विधायक रहे। उसके बाद कैप्टन अजय यादव जी विधायक रहे। फिर चिरंजीव राव जी यहां से विधायक बने। इस परिवार ने लगातार वर्षों तक रेवाडी की सेवा की है। अब इस परिवार से श्रीमती विक्रम यादव जी कांग्रेस पार्टी से नगर परिषद की चेयरपर्सन पद की प्रत्याशी हैं। दूसरी ओर साइकल के चुनाव चिह्न पर श्री प्रवीण कुमार जी यहां से पार्षद पद के प्रत्याशी हैं। यह दोनों जीतेंगे तो विकास कार्य में कोई कमी नहीं होगी। रेवाड़ी बहुत ही सौभाग्यशाली है जो इतने अच्छे नेता और प्रत्याशी आपको मिले हैं।इस दौरान पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि भाजपा ने अच्छे दिन का नारा देकर सभी को सपना दिखाया था। मोदी जी ने नोटबंदी में सभी को लाइन में लगा दिया। उससे भी पेट नहीं भरा तो जीएसटी लगा दी। और अच्छे दिन लाने का सोचा तो लॉकडाउन कर दिया। लोग बेरोजगार हो गए। उद्योग धंधे तबाह हो गए। रेवाड़ी नगर परिषद से चेयरपर्सन पद पर कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती विक्रम यादव जी और साइकल के चुनाव चिह्न पर पार्षद का चुनाव लड रहे प्रवीण कुमार भारी मतों से जीतेंगे।इस दौरान विधायक चिरंजीव राव, विधायक शीशपाल केहरवाला, पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री एमएल रंगा, कांग्रेस नेता अर्जुन राव, भीम सिंह यादव, ओम प्रकाश डाबला, हरीश सैनी, नरेश शर्मा रामअवतार गुर्जर, अजीत तोंगड, भरत तोंगड, सुनीता वर्मा, मंजू तोंगड समेत बड़ी संख्या में पार्टी नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *