रणघोष अपडेट.रेवाड़ी. धारूहेड़ा
नगर पालिका धारूहेड़ा में जेजेपी प्रत्याशी मान सिंह के समर्थन में मुख्यमंत्री मनोहरलाल के दौरे को लेकर भी अजीबोगरीब स्थिति बन गई है। जेजेपी ने जारी प्रेस नोट में कहा कि सीएम 20 दिसंबर को धारूहेड़ा में सभा को संबोधित करेंगे। उधर भाजपा जिला अध्यक्ष हुकम सिंह यादव ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। हमारे पास केवल रेवाड़ी दौरे का प्रोग्राम आया है। धारूहेड़ा को लेकर कोई जानकारी नहीं है। कहने को भाजपा-जेजेपी गठबंधन से राज्य सरकार चल रही है। नगर निकाय चुनाव में स्थिति एकदम उलट है। रेवाड़ी में भाजपा उम्मीदवार के लिए एक भी जेजेपी कार्यकर्ता नजर नहीं आ रहा है। यही स्थिति अभी तक धारूहेड़ा में जेजेपी के लिए बनी हुई है। आमतौर पर दोनों ही स्थानों पर जहां स्थानीय चेहरे चाहिए वहां पर आस पास जिलों के चेहरों को बुलाकर एक दूसरे की पार्टी का बताकर एकता का संदेश दिया जा रहा है। इसलिए 16 दिसंबर तक यह तस्वीर भी साफ नहीं हो पाई थी कि रेवाड़ी- धारूहेड़ा में मिलकर लड़ेंगे या अलग अलग। पार्टी सूत्रों के अनुसार जब सीटों पर सहमति नहीं बनी तो मजबूरन समाधान के लिए रेवाड़ी- धारूहेड़ा को ही आपस में बांट लिया। ऐसे में नतीजा रेवाड़ी में जेजेपी विचारधारा से जुड़े लोग असहज हो गए तो धारूहेड़ा में भाजपा कार्यकर्ता समझ नहीं पा रहे कि नगर पालिका में कमल का फूल आगे के पांच साल के लिए नहीं खिलेगा। कुल मिलाकर आने वाले 8 दिन पार्टी सिंबल पर लड़ रहे उम्मीदवारों के लिए आसान नहीं है। मतदाता बहुत समझदार है। वह जल्दी बहकावे में आने वाला नहीं है।