चुनाव शहर की सरकार का : धारूहेड़ा में मान सिंह को मजबूत करने के लिए भाजपा- जेजेपी के विधायक पहुंचे

IMG-20201224-WA0051

बीजेजेपी के प्रत्याशी राव मानसिंह को मजबूत करने के लिए अब भाजपा- जेजेपी विधायकों ने पहुंचना शुरू कर दिया है। टोहाना से विधायक देवेंद्र बबली   अटेली से विधायक सीताराम धारूहेड़ा राव मानसिंह के समर्थन में पहुंचे उनके निवास स्थान पर कार्यकर्ताओं की मीटिंग के उपरांत कस्बा के सेक्टर 6 , वार्ड नंबर 15 , आजाद नगर , वार्ड नंबर 11 , चांद कॉलोनी सहित अनेक अनेक जगह सभाएं की। दोनों विधायकों ने कहा कि निश्चित तौर पर धारूहेड़ा में बीजेजेपी के उम्मीदवार जीतेंगे और विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहेगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राजस्थान से आने वाले दूषित पानी पर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हुए हैं। इसका तुरंत समाधान करा दिया जाएगा। इसके साथ ही शहर को जाम से मुक्ति, रेड लाइट , सीसीटीवी कैमरे , पार्को के जीर्णोद्धार सहित सभी समस्याओं का समाधान करके धारूहेड़ा को तरक्की के नए आयाम पर पहुंचाने का काम करेगा। इस अवसर पर जेजेपी जिला अध्यक्ष श्यामसुंदर सभरवाल , हरियाणा टूरिज्म के पूर्व चेयरमैन राव इंद्रपाल , महेश चौहान, पूर्व विधायक रामवीर , पूर्व सीपीएस अनीता यादव , राजकुमार रिढाऊ,अभिमन्यु राव , विजय गुर्जर, राव मनजीत जैलदार , बीजेपी से रामपाल यादव प्रदेश कोषाध्यक्ष , राव रमेश पालडी , किरणपाल यादव, कमलेश सैनी, सरपंच मलखान सिंह, मनोज सैनी मंडल अध्यक्षराजकुमार ओबीसी मोर्चा , मास्टर रणबीर , नानक खोला , देवराज मंडल सचिव , सत्य सैनी , संजीव तंवर, प्रदीप जैलदार , दीपचंद चेयरमैन,कैलाश पालडी, अमन जून , सत्येंद्र झाबुआ , संदीप खोरी, ज्योति सांगवान, रवि मसीत, सुविधा शास्त्री, एडवोकेट अरुण यादव, राजकुमार सैनी पार्षद , मनोज सैनी पार्षद , गणेश बागोरिया पार्षद , त्रिलोक धारीवाल , कंवर सिंह पटवारी , राजबीर तिहाड़ा, महेंद्र सिंह चौहान, सतीश सरपंच, संदीप कुंडू, राकेश चेयरमैन, रमेश इसराना, बिमला चौधरी, कमलेश डाबला, आरके बलवारिया, अमित किन्हा, संजय शेरपुर ,श्री भगवान कोसलिया , रविंद्र , पंकज पवार , अक्षय बागोरिया , सज्जन यादव , मैयंक सहित अनेक लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *