विकास में धारूहेड़ा को नया आयाम देंगे
> मै धारूहेड़ा की माटी में जन्मा हूं, मेरी पहचान पर सवाल करने वाले खुद के गिरेबा में झांक ले
> निजी कंपनियों में स्थानीय युवाओं को दिलाएंगे नौकरी, एक साल में कोई नहीं रहेगा कोई बेरोजगार
रणघोष अपडेट. धारूहेड़ा
बुधवार को जेजेपी व भाजपा के संयुक्त उम्मीदवार राव मानसिंह जेलदार ने धारूहेड़ा नगरपालिका चेयरमैन पद के लिए नामांकन भरा। इस मौके पर मान सिंह ने कहा कि धारूहेड़ा विकास में मॉडल बनेगा। यहां की माटी में जन्मा हूं। मेरी पहचान पर सवाल करने वाले पहले अपने गिरेबा में झांक ले। यह नगर पालिका नहीं उसका परिवार है। एक साल में धारूहेड़ा में गंदगी, सीवरेज समस्या एवं भिवाड़ी से आने वाले गंदे पानी की समस्या को खत्म कर दिया जाएगा। यह हमारा संकल्प है। साथ ही धारूहेड़ा के विकास का नया माडल भी तैयार हो रहा है जिसमें एक ही छत के नीचे सारी समस्याओं का निदान होगा। सही जायज समस्याओं को अधिकतम 15 दिनों में खत्म कर दिया जाएगा। ऐसा हम नपा में नियम लागू करेंगे। साथ ही स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी कैमरे ,सार्वजनिक पार्क ,युवाओं के लिए ओपन जिम भी खुलवाएंगे। हमारे नेता एवं उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने निजी कंपनियों में 70 प्रतिशत का आरक्षण लागू करवाकर एक इतिहास रचा है। युवाओं से वायदा है कि एक साल के भीतर धारूहेड़ा क्षेत्र में कोई भी युवा योग्यता के आधार पर बेरोजगार नहीं रहेगा। हम कंपनियों से बड़े स्तर पर रोजगार का प्लान बनाएंगे।
इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा ट्यूरिज्म के पूर्व चैयरमैन राव इंद्रपाल, जेजेपी के जिला अध्यक्ष श्यामसुंदर सभरवाल,भाजपा के जिला महामंत्री ईश्वर सिंह चनिजा, पूर्व विधायक रामबीर, राजकुमार रिढाऊ, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सैनी, अभिमन्यु राव,बिमला चौधरी, राव मनजीत जैलदार समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।