चुनाव शहर की सरकार का ; धारूहेड़ा में जेजेपी उम्मीदवार मान सिंह के समर्थन में सीएम 20 को करेंगे जनसभा को संबोधित

रणघोष अपडेट. धारूहेड़ा


IMG-20201218-WA0023 

धारूहेड़ा नगर पालिका से जेजेपी बीजेपी के संयुक्त उम्मीदवार राव मानसिंह के समर्थन में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 20 दिसंबर को सुबह बजे उनके निवास स्थान पर पहुंचेंगे  और जलपान ग्रहण करेंगे।  मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेंगे उनके साथ ही धारूहेड़ा की जनता से राव मानसिंह के समर्थन में वोट की अपील करेंगे।

उधर राव मान सिंह ने अपना प्रचार तेज कर दिया है। मान सिंह ने कहा कि धारूहेड़ा की जनता उनके दिल में बसती है नई सोच और नई ऊर्जा के साथ शहर में क्रांतिकारी बदलाव लाने का काम करेंगे उनके कार्यकाल में लोगों को पारदर्शी सुशासन मिलेगा। राव मानसिंह ने कहा कि उनके परिवार ने हमेशा धारूहेड़ा शहर के लोगों के लिए संघर्ष किया है और हमेशा हर जरूरतमंद की मदद की है और उनके परिवार में राजनीति का लंबा अनुभव रहा है। जब भी उनके परिवार के सदस्यों को जिम्मेदारियां मिली शहर में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने का काम किया। उनके पद चिन्हों पर चलते हुए उनसे भी बेहतर काम करने की कोशिश करेंगे 

IMG-20201218-WA0025और धारूहेड़ा शहर में विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे। इस अवसर पर हरियाणा टूरिज्म के पूर्व चेयरमैन राव इंद्रपाल पाल , जेजेपी जिला प्रधान श्यामसुंदर सभरवाल, महेश चौहान, टेक चंद सैनी , अभिमन्यु राव, कैलाश पालडी, बिमला चौधरी, पवन खोला, जितेंद्र प्रधान , राम सिंह राव, राजेश सैनी , नरेश शर्मा, आरके बलवारिया, मोनू रंगा, ईश्वर सिंह, मोनू सैनी सहित काफी  संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *