रणघोष खास. रेवाड़ी टीम
नगर निकाय चुनाव में चेयरमैन पद के लिए गुरुवार को पूर्व मंत्री कप्तान अजय सिंह यादव ने एक बड़ा दांव खेला है। उन्होंने कहा कि इस पद पर उनके परिवार से कोई चुनाव में खड़ा नहीं होगा। कप्तान ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि एक ही परिवार से सभी राजनीति पद पर पहुंच जाएंगे तो यह सही संदेश नहीं जाएगा। हम ऐसे समर्पित उम्मीदवार का चयन करेंगे जो नगर परिषद में भ्रष्ट्राचार को खत्म करें और हर लिहाज से संपन्न हो। सिंबल पर मिलने वाली टिकट किसी रोडवेज बस वाली टिकट तो है नहीं। अब सवाल यह उठता है कि कप्तान ने यह बयान चारों तरफ से परिवार को मैदान में उतरने की तैयारी के मद्देनजर दिया है या भाजपा या अन्य उम्मीदवारों की रणनीति को समझने के लिए अपना यह नया दांव खेला है। इसमें कोई शक नहीं कि रेवाड़ी सीट पर कांग्रेस का मतलब ही कप्तान अजय सिंह यादव है। उनके अलावा ऐसा कोई सामाजिक और पार्टी का दमदार चेहरा नहीं जो सभी 36 बिरादरियों में अपनी पहचान रखता हो। चूंकि पहली बार मतदाता सीधे चेयरमैन का चुनाव करेंगे स्वाभाविक है कि वे किसी बड़े नेता के कहने पर अचानक प्रकट किए उम्मीदवार को आंख मूंद कर नहीं चुनेंगे। इससे पहले पार्षदों के बहुमत से चेयरमैन बनाने की परंपरा थी। उस समय साम- दंड भेद से पार्षदों को भारत भ्रमण घूमाकर चेयरमैन बनाया जाता था। इसलिए मतदाताओं के हाथ में केवल पार्षद चुनने का अधिकार था। इस बार स्थिति बदल गई है। ऐसे में रेवाड़ी सीट पर घर- घर के गुणा गणित को समझने वाले कप्तान अजय सिंह यादव बखूबी समझते हैं कि रेवाड़ी की जनता पार्टी से ज्यादा मजबूत उम्मीदवार को ज्यादा देखती है। इसलिए यहां निर्दलीय उम्मीदवार शुरूआत के चुनाव में मजबूत दावेदारी के साथ उभरे हैं। 2019 के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर रणधीर सिंह कापड़ीवास एवं जिला पार्षद सन्नी यादव का अपने दम पर सम्मानजक वोट ले जाना इस बात का प्रमाण है। ऐसे में कप्तान के इस निर्णय का असल सच 16-17 दिसंबर को सामने आ जाएगा। उधर भाजपा या अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों की नजर भी कप्तान अजय सिंह यादव के फैसले पर थी। उन्हें यह भरोसा नहीं हो पा रहा कि वास्तव में कप्तान का यह निर्णय अंतिम है या विपक्ष की रणनीति को विफल करने का एक नया पैतरा क्योंकि राजनीति में जीत के लिए सभी तरह के हथकंडे अपनाए जाते हैं।