यह लड़ाई आम आदमी की प्रभावशाली एवं राजघरानों से है।
नगर परिषद् चेयरमैन पद के लिए निर्दलीय उम्मीदवार पूर्व नगर परिषद् चेयरमैन विजय राव कि पत्नी निर्मला राव ने बुधवार को नामांकन पत्र भरा। इससे पूर्व विजय राव के आवास पर समर्थकों की हुई जनसभा में निर्मला राव ने कहा कि शहर के सभी 31 वार्ड को मॉडल बनाया जाएगा। जनता ने उनके पति को पिछली चार योजनाओं से लगातार पार्षद एवं नप चेयरमैन की जिम्मेदारी देती आ रही है। यह सीधे तौर पर करवाए गए विकास कार्यों का प्रतिफल है। हमें पता है शहर किस तरह की मुलभूत आवश्यकताओं एवं समस्याओं से जूझ रहा है। इसलिए उसकी रिपोर्ट तैयार एक साल में उनका समाधान करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर के लोगों के नप से जुड़े कार्यों के लिए बार बार एवं इधर उधर चक्कर काटना पड़ता है। इसके लिए हम सिंगल विंडो सिस्टम को लागू करेंगे। इस अवसर पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। विजय राव ने बताया कि शहर की जनता विकास को चाहती है। इसलिए उन्हें दो बार निर्विरोध एवं दो बार चुनकर नप में भेजा। नप प्रधान बनकर विकास की आधारशिला को मजबूत किया। उन्होंने कहा कि जनता बहुत समझदार है इसलिए वह प्रभावशाली एवं राज घरानों की राजनीति को खत्म करने का मन बना चुकी है।