चुनाव शहर की सरकार का: बीजेजेपी प्रत्याशियों को जिताने के लिए कार्यकर्ता एकजुट, बागियों के लिए कोई जगह नहीं: ओमप्रकाश धनखड़

 धारूहेड़ा के टूरिस्ट कंपलेक्स में दोनों पार्टी के जिला प्रधानों ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस


रणघोष अपडेट. धारूहेड़ा


IMG-20201222-WA0047

धारूहेड़ा नगर पालिका से बीजेजेपी के प्रत्याशी राव मानसिंह को चुनाव अभियान को ताकत देने के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने  भाजपा जिला अध्यक्ष हुकचंद यादव और जेजेपी जिला अध्यक्ष श्याम सुंदर सभ्ररवाल के साथ मीटिंग की। धनखड़ ने कहा कि यह चुनाव दोनों पार्टियां  मिलकर लड़ रही है इसलिए दोनों पार्टी के कार्यकर्ता एक दूसरे के चुनाव प्रचार में एकजुटता से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी से कोई कार्यकर्ता नाराज नहीं है और जो कार्यकर्ता पार्टी के नेतृत्व के आदेश को अनदेखा कर के काम करेगा उसके खिलाफ पार्टी एक्शन लेगी। उधर जेजेपी प्रबंधन कमेटी का दावा है कि धारूहेड़ा के आस पास स्थित कंपनियों की यूनियनों एवं पूर्वाचंल के लोग भी जेजेपी प्रत्याशी के समर्थन में आ गए हैं।

 बीजेपी जिला अध्यक्ष  हुकम चंद यादव ने कहा कि एक दो  कार्यकर्ताओं की शिकायत आई थी उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई कर दी गई है और लिखित तौर पर अनुशासन समिति को उनकी शिकायत भेजी जा चुकी है।  उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर धारूहेड़ा और रेवाड़ी में बीजेजेपी के उम्मीदवार जीतेंगे और विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहेगी। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने राजस्थान से आने वाले दूषित पानी पर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हुए हैं इसका तुरंत समाधान करा दिया जाएगा। इसके साथ ही शहर को जाम से मुक्ति, रेड लाइट , सीसीटीवी कैमरे , पार्को के जीर्णोद्धार सभी समस्याओं का समाधान क्रिकेट धारूहेड़ा को तरक्की के नए आयाम पर पहुंचाने का काम करेगा उधर जेजेपी प्रत्याशी ने अपना डोर टू डोर अभियान तेज कर दिया है।  इस अवसर पर हरियाणा टूरिज्म के पूर्व चेयरमैन राव इंद्रपाल , महेश चौहान, पूर्व विधायक रामवीर , राजकुमार रिढाऊ,अभिमन्यु राव , राव मनजीत जैलदार , बीजेपी से रामपाल यादव प्रदेश कोषाध्यक्ष , मनोज सैनी मंडल अध्यक्ष , राजकुमार ओबीसी मोर्चा , नानक खोला , देवराज मंडल सचिव , सत्य सैनी , पूर्व पार्षद राजकुमार रीको प्रधान , पीएल चौधरी उत्तरांचल समाज प्रधान , नरसिंह चौहान  प्रधान हीरो मोटोकॉर्प , अर्जुन सिंह प्रधान ओसीएल यूनियन , संजय सिंह , संजीव तंवर, प्रदीप जैलदार , दीपचंद चेयरमैन,कैलाश पालडी,  राजकुमार सैनी पार्षद , मनोज सैनी पार्षद , गणेश बागोरिया पार्षद , त्रिलोक धारीवाल , कंवर सिंह पटवारी , राजबीर तिहाड़ा, महेंद्र सिंह चौहान, सतीश सरपंच, संदीप कुंडू, राकेश चेयरमैन, रमेश इसराना, बिमला चौधरी, कमलेश डाबला, आरके बलवारिया, संजय शेरपुर ,श्री भगवान कोसलिया , रविंद्र , पंकज पवार , अक्षय बागोरिया , सज्जन यादव , मैयंक सहित  अनेक लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *