सारी मांगें मान ली है बस बची है तो विपक्ष साजिश जिसे किसान ही बेनकाब कर देगा
रणघोष खास. हरियाणा
कृषि के तीन बिलों के खिलाफ दिल्ली को घेर कर बैठे किसानों के प्रदर्शन पर हरियाणा सरकार की तरफ से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने एक बार फिर स्थिति स्पष्ट की। माडल टाउन में समाजसेवी एवं उद्योगपति एमपी गोयल के आवास पर पत्रकारों से बातचीत में धनखड़ ने कहा कि किसानों ने जो मांगें रखी वह मान ली गई है। अब अगर रह गई है तो वह है विपक्ष द्वारा किसानों की आड़ लेकर की जा रही साजिश जिसे किसान भाई ही अपनी समझदारी से जल्द ही बेनकाब कर देंगे। धनखड़ ने कहा कि केवल आंदोलन करने में ही ताकत नहीं होती। आंदोलन वापस लेने में भी ताकत होती है। सभी मुद्दों पर बात हो गई है। अब आपकी ताकत आंदोलन को वापस लेने में है। महात्मा गांधी भी आंदोलन वापस लेते थे। रामजन्म भूमि आंदोलन भी कई दफा वापस लिया गया। उन्होंने कहा, तीनों कानून किसान हित में है। संशोधन इसलिए करना पड़ रहा है कि संविधान में भी कई बार संशोधन होता रहा है। लोकतंत्र में बेहतरी के लिए संशोधन होता ही रहता है। राजस्थान सरकार व पंजाब के सीएम किसानों के समर्थक होने का ढोंग कर रहे हैं। इन्होंने किसानों का बाजरा नहीं खरीदा। हरियाणा सरकार 74 लाख क्विंटल बाजरा किसानों को लाभ देने के लिए खरीदा। उन्होंने कहा कि किसानों के मुद्दों पर बातचीत के दरवाजे खुले हैं। जो भी तीनों कानूनों के संबंध में सरकार के सामने मुद्दे रखे गए थे। सभी का सरकार ने स्वीकार जवाब दे दिया। किसानों की जो भी शंकाएं थीं उनको दूर किया है। आगे भी बातचीत का विकल्प खुला है। अब कोई एजेंडा नहीं बचा है। बस विपक्ष अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने से बाज नहीं आ रहा है। कुछ लोगों की संवेदनशील मुद्दों पर राजनीतिक रोटियां सेकने की आदत हो गई है। बावजूद इसके किसान आंदोलन कर रहे हैं तो यह ही कहा जाएगा कि विपक्ष किसानों के माध्यम से राजनीति कर रहा है। इस अवसर पर प्रदेश की सह प्रभारी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा यादव, कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, जिला अध्यक्ष हुकम यादव, आरएसएस के जिला संघचालक अजय मित्तल, जिला सह संघचालक रामौतार लांबा, अमनगनी सोसायटी ग्रुप के डायरेक्टर त्रिलोक शर्मा, नागपाल जी, बार एसोसिएशन के प्रधान सुधीर यादव, उद्योगपति मुकेश भट्टेवाला, समाजसेवी अरविंद जैन, आईएमए के जिला अध्यक्ष डॉ. अशोक सैनी, सतीश बीएड कॉलेज प्रबंधन समिति के पूर्व प्रधान अरविंद गुप्ता, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी जसवंत सिंह, प्रीतम चौहान, भाजपा नेत्री वंदना पोपली, रामकिशन महलावत एडवोकेट, एडवोकेट अनूप धनखड़, अजय कांटीवाल समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम संयोजक वरूण चौधरी रहे।