शुक्रवार को नगर परिषद चुनाव प्रचार के आखिरी दिन नगर परिषद की आजाद उमीदवार उपमा यादव पत्नी ने अपने पति पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव के साथ जोरदार तरीके से अपने अभियान की शुरूआत की। प्रचार के अंतिम दिन दोनो ने दुर्गा कॉलोनी ,पुरानी सब्जी मंडी, सराफा बाजार, साधुशाह नगर, नई अनाज मंडी, टीपी सिकिम, मॉडल टाउन, विजय नगर, वाल्मीकि बस्ती,गौतम नगर, सज्जन कॉलोनी में चुनावी सभाओं व डोर टू डोर कार्यक्रम करके लोगो से हाथ घड़ी को वोट डालने की अपील की। उन्होंने लोगो को बताया कि उनका चुनाव चिन्ह हाथ घड़ी ई.वी.एम मशीन में चौथे स्थान पर है। कार्यक्रमों के दौरान जनता से घोषणा पत्र के बारे में भी विस्तार से जनता को बताया। बता दे कि उपमा यादव के पास ताकत के तौर पर उनके पति सतीश यादव पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव व उनके मार्गदर्शक पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास का राजनैतिक अनुभव है। इन दोनों जमीनी नेताओं का जमीनी तौर पर अपना खुद का अच्छा खासा वोट बैंक है जिसके चलते ये मुकाबला पूरी तरह से त्रिकोणीय हो गया है।