चुनाव के अगले चार दिन फाइनल मैच की तरह होंगे
रणघोष अपडेट. वोटर की कलम से
नगर निकाय चुनाव के हर वार्ड में तकरीबन ऐसे प्रत्याशी भी है जो कहने को अपनी वार्ड में विकास का दावा करते हैं असल में वे खुद का विकास का प्लान करने के लिए मैदान में उतरते हें और मतदान से दो-तीन पहले चुपचाप किसी का समर्थन कर देते हैं या समर्थन लेकर खुद को मजबूत करते हैं। यह सीधे तौर पर राजनीति का मनी मैनेजमेंट फंडा है जो तरकीबन हर चुनाव में नजर आता है। कुछ पुराने प्रत्याशी जो लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं वह अपने प्रतिद्धंदी को कमजोर करने के लिए उसकी जाति या नाम राशि का उम्मीदवार बराबर में खड़ा कर देते हैं। एक नाम होने से ईवीएम मशीन में अलफाबेट के हिसाब से प्रतिद्धंदी उम्म्मीदवार के ऊपर- नीचे उसका नाम आ जाता है और कुछ मतदाता वोट डालते समय कंफ्यूज हो जाते हैं और एक नाम के डमी उम्मीदवार को भी वोट डाल आते हैँ। यह फार्मूला उस स्थिति में इस्तेमाल किया जाता है जब मुकाबला कांटे का हो। इसके अलावा जाति वोट बैंक के हिसाब से भी उम्मीदवार खड़े होते हैं उसमें कुछ मजबूत इरादों के साथ उतरते है तो कुछ ऐन वक्त पर अपनी बोली लगवाने के लिए। जो प्रत्याशी इस सोच के साथ चुनाव में खड़ा होता है और मतदान से कुछ दिन पहले समर्थन में आ जाता है तो समझ लिजिए वह जनसेवक कम राजनीति का वायरस कहलाता है। वजह वह मतदाताओं के प्रति अपनापन दिखाने के लिए कुछ दिन पहले से ड्रामा शुरू कर देता है। कभी जिंदगी में उसने अपने माता- पिता के चरण स्पर्श नहीं किए उतने वह एक जनसंपर्क अभियान में दंडवत हो जाता है। जो चुनाव में अपने स्वभाव से एकदम उल्टा नजर आए समझ जाइए वह साफ सुथरी सोच वाला उम्मीदवार नहीं है वह महज नाटक कर रहा है। जो जैसा है उसी अंदाज में मतदाताओं के बीच में हैं तो यह मान लेना चाहिए कि उसके इरादों में मिलावट नहीं है। बेशक वह चुनाव में हारे या जीते लेकिन निजी जिदंगी में उसका प्रोफाइल हमेशा उसे अलग पहचान देता रहता है। इसलिए मतदाताओं को अपने वार्ड की समस्याओं से ज्यादा चुने जाने वाले उम्मीदवारों के तौर तरीकों पर ज्यादा गंभीर होना पड़ेगा। यह भ्रम निकाल दीजिए कि जो घोषणा पत्र या तरह तरह के विकास के मुद्दे लेकर आ रहे हैं उनके पास जादुई चिराग होगा जो रगड़ते ही फटाफट समस्याओं एवं आवश्कताओं को पूरा करता चला जाएगा।